सर्व शिक्षा,शिक्षक कल्याण एवं राष्ट्र निर्माण की अवधारणा से युक्त 'अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ' के इस ब्लॉग पर आपका स्वागत है|

Sunday 9 May, 2010

अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉग का प्रारंभ

आज अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉग का प्रारंभ किया जा रहा है। संघ से जुड़े शिक्षकों के विचारों, संगठन से जुड़े समाचारों आदि को इस ब्लॉग के जरिये इंटरनेट पर रखना ब्लॉग निर्माण का मुख्य उद्देश्य है। अखिल झारखण्ड शिक्षक संघ से जुड़े वैसे शिक्षक जो ब्लॉग पर अपने विचारों को रखना चाहते हैं वे ब्लॉग के दाई और निर्मित चैट बॉक्स में अपना ई-मेल पता जो gmail पर बना हो अपने परिचय के साथ छोड़ सकते हैं अथवा pkumar8791@gmail.com पर मेल के द्वारा भेज सकते हैं। मेरा अनुरोध है कि शिक्षा और शिक्षक के हित में इस ब्लॉग से जुड़कर अपने विचारों से लोगों को अवगत कराने का प्रयास करें।

जामताड़ा जिला इकाई चुनाव 2010

आज दिनांक 9 मई 2010 को जामताड़ा के रेडक्रास भवन के सभागार में अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ की जामताड़ा इकाई का निर्वाचन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव श्री राममूर्ति ठाकुर, प्रदेश संगठन मंत्री श्री कृष्ण शर्मा, रांची जिला महासचिव श्री देवी प्रसाद मुखर्जी, देवघर जिला अध्यक्ष श्री मनोज झा, देवघर संयुक्त सचिव श्री सुधांशु कुमार इत्यादि उपस्थित हुए। श्री रविन्द्र प्रसाद सिंह को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया। जामताड़ा जिले के लगभग २०० शिक्षकों ने कार्यक्रम में भाग लिया। निम्नलिखित शिक्षकों का निर्वाचन जिला समिति के विभिन्न पदों के लिए किया गया-
जिलाध्यक्ष- श्री बाल्मीकि कुमार
जिला महासचिव- श्री पवन कुमार सिंह
संगठन मंत्री- श्री महेश्वर घोष
उपाध्यक्ष- १.श्री हरि प्रसाद राम, २.श्री खगेन्द्र नाथ घोष, ३.श्री रजनी रंजन कुमार
संयुक्त सचिव-१.श्री प्रमोद कुमार, २.श्री राकेश कान्त रौशन, ३.श्री दीपक कुमार मंडल
कोषाध्यक्ष - श्री शिव पूजन शर्मा
प्रवक्ता- श्री एस0 एम० इमाम
उपकोषाध्यक्ष - श्री अखिलेश मिश्र
कार्यालय सचिव- श्री अजय कुमार सिंह
अंकेक्षक-१.श्री प्रीति कुमार रविकर २.श्री नंदलाल सोरेन।
वरिष्ठ शिक्षक श्री गन्धर्व सिंह को जिला का संगठन संरक्षक बनाया गया।