शिक्षकों के सम्मान का दिवस "शिक्षक दिवस " आज अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ, जामतारा द्वारा काला बिल्ला लगाकर मनाया गया। स्थानीय गाँधी मैदान, जामतारा में संघ के शिक्षकों ने वर्तमान संवेदनहीन व्यवस्था के विरोध में काला बिल्ला लगाया था। डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर पुष्पार्पण के उपरांत कई शिक्षकों ने अपनी संवेदनाओं को शब्दों के माध्यम से व्यक्त किया। सैकड़ों शिक्षकों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया तथा शिक्षकों के अधिकारों, उनके मान सम्मान पर हो रहे कुठाराघात के प्रति चिंता जताई।
Sunday, 5 September 2010
Saturday, 26 June 2010
दिनांक 26/06/2010 को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष जामताड़ा जिला इकाई का धरना
अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य कमिटी के निर्णय के अनुसार आज दिनांक 26/06/2010 को संघ की जामताड़ा इकाई ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना का आयोजन किया। धरना का कार्यक्रम दोपहर १२ बजे से ३ बजे तक रखा गया था। धरने का आयोजन विद्यालय में कार्य करते हुए शिक्षकों को जनगणना के कार्य में लगाये जाने के आदेश के विरोध में किया गया था। धरने के कार्यक्रम के अंत में महामहिम राज्यपाल, झारखण्ड सरकार को उपायुक्त के माध्यम से विषयगत ज्ञापन प्रेषित किया गया। जामताड़ा जिले के ही करमाटार प्रखंड में जनगणना सम्बन्धी समीक्षात्मक बैठक एवं जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में एनपीजीएल सम्बन्धी बैठक के कारण शिक्षकों की धरने के प्रारंभ में उपस्थिति थोड़ी कम थी परन्तु समय के साथ उपस्थिति बढती गयी।
इस धरने के उपरांत राज्यपाल को दिए गए ज्ञापन में तीन बिन्दुओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए महामहिम से समस्या के समाधान की मांग की गयी-
१- कई शिक्षकों को आवंटित जनगणना ब्लाक विद्यालयों से १० किमी से भी अधिक दूरी पर स्थित है ऐसी स्थिति में विद्यालय कर जनगणना का कर पाना अत्यंत कठिन हो जाता है।
२- १ जुलाई से विद्यालयों की कार्यावधि १० से ४ बजे तक हो जानी है ऐसे में जनगणना का कार्य किस प्रकार किया जा सकेगा?
३- जनगणना अधिनियम १९४८ के प्रावधान १५'क' के अनुसार जनगणना के सन्दर्भ में किसी कर्मचारी के द्वारा किया गया कार्य उसके उधारदाता नियोक्ता के अधीन कर्त्तव्य माना जाएगा ऐसे में शिक्षकों से एक ही समय में दो-दो कार्य लिए जा रहे हैं।
इन 'कार्य-द्वय' की स्थिति से शिक्षकों के समक्ष आने वाली कठिनाइयों को राज्यपाल महोदय के समक्ष ज्ञापन के माध्यम से रखा गया है तथा उनसे शिक्षकों की समस्या को दूर करने की प्रार्थना की गयी है।
संघ की राज्य कमिटी के निर्णय के अनुरूप यह धरना एवं राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित करने का यह कार्यक्रम राज्य के सभी जिलों में चलाया गया है।
Sunday, 9 May 2010
अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉग का प्रारंभ
आज अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉग का प्रारंभ किया जा रहा है। संघ से जुड़े शिक्षकों के विचारों, संगठन से जुड़े समाचारों आदि को इस ब्लॉग के जरिये इंटरनेट पर रखना ब्लॉग निर्माण का मुख्य उद्देश्य है। अखिल झारखण्ड शिक्षक संघ से जुड़े वैसे शिक्षक जो ब्लॉग पर अपने विचारों को रखना चाहते हैं वे ब्लॉग के दाई और निर्मित चैट बॉक्स में अपना ई-मेल पता जो gmail पर बना हो अपने परिचय के साथ छोड़ सकते हैं अथवा pkumar8791@gmail.com पर मेल के द्वारा भेज सकते हैं। मेरा अनुरोध है कि शिक्षा और शिक्षक के हित में इस ब्लॉग से जुड़कर अपने विचारों से लोगों को अवगत कराने का प्रयास करें।
जामताड़ा जिला इकाई चुनाव 2010
आज दिनांक 9 मई 2010 को जामताड़ा के रेडक्रास भवन के सभागार में अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ की जामताड़ा इकाई का निर्वाचन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव श्री राममूर्ति ठाकुर, प्रदेश संगठन मंत्री श्री कृष्ण शर्मा, रांची जिला महासचिव श्री देवी प्रसाद मुखर्जी, देवघर जिला अध्यक्ष श्री मनोज झा, देवघर संयुक्त सचिव श्री सुधांशु कुमार इत्यादि उपस्थित हुए। श्री रविन्द्र प्रसाद सिंह को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया। जामताड़ा जिले के लगभग २०० शिक्षकों ने कार्यक्रम में भाग लिया। निम्नलिखित शिक्षकों का निर्वाचन जिला समिति के विभिन्न पदों के लिए किया गया-
जिलाध्यक्ष- श्री बाल्मीकि कुमार
जिला महासचिव- श्री पवन कुमार सिंह
संगठन मंत्री- श्री महेश्वर घोष
उपाध्यक्ष- १.श्री हरि प्रसाद राम, २.श्री खगेन्द्र नाथ घोष, ३.श्री रजनी रंजन कुमार
संयुक्त सचिव-१.श्री प्रमोद कुमार, २.श्री राकेश कान्त रौशन, ३.श्री दीपक कुमार मंडल
कोषाध्यक्ष - श्री शिव पूजन शर्मा
प्रवक्ता- श्री एस0 एम० इमाम
उपकोषाध्यक्ष - श्री अखिलेश मिश्र
कार्यालय सचिव- श्री अजय कुमार सिंह
अंकेक्षक-१.श्री प्रीति कुमार रविकर २.श्री नंदलाल सोरेन।
वरिष्ठ शिक्षक श्री गन्धर्व सिंह को जिला का संगठन संरक्षक बनाया गया।
जिलाध्यक्ष- श्री बाल्मीकि कुमार
जिला महासचिव- श्री पवन कुमार सिंह
संगठन मंत्री- श्री महेश्वर घोष
उपाध्यक्ष- १.श्री हरि प्रसाद राम, २.श्री खगेन्द्र नाथ घोष, ३.श्री रजनी रंजन कुमार
संयुक्त सचिव-१.श्री प्रमोद कुमार, २.श्री राकेश कान्त रौशन, ३.श्री दीपक कुमार मंडल
कोषाध्यक्ष - श्री शिव पूजन शर्मा
प्रवक्ता- श्री एस0 एम० इमाम
उपकोषाध्यक्ष - श्री अखिलेश मिश्र
कार्यालय सचिव- श्री अजय कुमार सिंह
अंकेक्षक-१.श्री प्रीति कुमार रविकर २.श्री नंदलाल सोरेन।
वरिष्ठ शिक्षक श्री गन्धर्व सिंह को जिला का संगठन संरक्षक बनाया गया।
Subscribe to:
Posts (Atom)